शीश के दानी, हमने तुमको…Sees Ke Dani Humne Tumko…

शीश के दानी, हमने तुमको,
दिल से अपना मान लिया है,
जग है पराया, तूं ही अपना,
ये हमने पहचान लिया है ।।
________________


जिन्दगी देने वाले, तुम्हे कैसे भुलाऊँ,
नजर तेरी दया की, सदा तुमसे ही चाहूँ,
आस मेरी है, मेरी अर्ज़ी, ना ठुकराओ श्याम,
दीनों की अर्जी को सुनना,
प्रभु ने ये वरदान दिया है ।।
शीश के दानी हमने तुमको ……
________________

तुम्हीं लव में साथी, तुम्हीं सुखों के दाता,
जगत के हो नियन्ता, भाग्य के हो विधाता,
मेरे साथ, सदा तुम रहना, ये वर दे दो श्याम,
अपना लेना जानके अपना,
क्यों हमको हैरान किया है ।।
शीश के दानी हमने तुमको ……
________________


नहीं गुण-दोष मेरे, कभी तुम ध्यान लाना,
मैं जैसा हूँ तुम्हारा, नहीं मुझको भुलाना,
हमारे दिल में तुम बस जाओ, खाटूवाले श्याम,
‘श्यामसुन्दर’ की बात पे दूत,
दाता हरदम ध्यान दिया है ।।
शीश के दानी हमने तुमको ……

Leave a Comment

Your email address will not be published.