बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाये…Baba Ye Naiya Kaise Dagmag Doli Jae…

बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाये,
बिन मांझी पतवार के इसको,
तूं ही पार लगाये ।।

तर्ज – गंगा तेरा पानी अमृत


दूर-दूर नहीं दिखे किनारा लहरें भी बिसराये,
बादल भी हैं गरज रहे और मुझको रहे डराये,
जब कि मैं ये सोच रहा, तूं अब आये तब आये ।।
बाबा ये नैया कैसे …..
________________

दुनिया है एक रंगमंच और तूं इसका निर्देशक,
तूं ही बनाये तूं ही मिटाये तूं ही इसका विशेषज्ञ,
फिर क्यूँ ये तेरे हाथ के पुल, मुझको आँख दिखाए।।
बाबा ये नेया कैसे …..
________________


तुझको ही मैं समझूँ अपना बाकी सब हैं पराये,
तेरे हाथों सब कुछ संभव तूं ही लाज बचाये,
करदे एक इशारा नैया, पार मेरी हो जाए ।।
बाबा ये नैया कैसे …..
________________


तीन बाण तरकश में तेरे चलें तो ना रुक पायें,
भेदे तूं पत्तो की तरह फिर कोई भी ना बच पाये,
भेदो तुम ‘निर्मल’ की विपदा, पास मेरे जो आये ।।
बाबा ये नैया कैसे …..

Leave a Comment

Your email address will not be published.