आओ गणराजा बुलाया भक्तो ने आजा….. Aao Ganraja Bulaya Bhakton Ne Aaja….

आओ गणराजा
बुलाया भक्तो ने आजा
प्रथम निमंत्रण आपको देता
देवो के सरताजा


आप भी आना रिद्धि सिद्धि लाना
संग में गौरी माता
ब्रम्हा विष्णु देवियों के संग

और संग नारद ज्ञाता  
शिवशंकर को लाना संग में
डम डम डमरु बजाता
आओ गणराजा बुलाया
भक्तो ने आजा


राम रमैया बंसी बजैया
संग उनकी पटरानी
मातु शारदा कंठ बसे हो
ऐसी मेहरबानी
ईष्ट देव है हनुमानजी
रहे कृपा बरसाता
आओ गणराजा बुलाया
भक्तो ने आजा


भक्तजनों के मन  में आके
पावन ज्योत जगादे
आज सभा में आनंद बरसे
स्वर संगीत सजादे
कृपा करो  हर साँस में तेरा
नाम रहू दौहराता
आओ गणराजा बुलाया
भक्तो ने आजा

BhajanVarsha.IN

Leave a Comment

Your email address will not be published.