सरकार सांवरे एक नजर
इस दर्दी को भी देख ज़रा,
तेरे चाहने वालों से प्यारे
नैनों से नैना सेक ज़रा ।।
________________
मुरली के मधुर तराने में
तूं माहिर बैण बजाने में,
क्या मस्ती है यो में
दे काट प्रीत का चेक ज़रा ।।
सरकार सांवरे एक नज़र…..
________________
जिगरी से दिल उलझाया है
संगत का बाग लगाया है,
कितनी मुश्किल से पाया है
जलवा हो इसका हरा-भरा ।।
सरकार सांवरे एक नज़र…..
________________
मन ऐसा भाव-विभोर हुआ
यादों में चकरी-डोर हुआ,
दिल की बस्ती में शोर हुआ
मेरा यार खरा – दिलदार खरा ।।
सरकार सांवरे एक नज़र…..
________________
‘शिव’ श्यामबहादुर को जलवा
दिलदार मेरे दिखला देना,
नैनों की प्यास बुझा देना
मीठी सी नजरां फैंक ज़रा ।।
सरकार सांवरे एक नज़र…..