जग से न्यारा हमको प्यार…Jag Se Nyara Hmko Pyara…

जग से न्यारा हमको प्यार, श्याम प्रभु का नाम
हारे का साथ निभाए, भगत के काम बनाए।।

(तर्ज:स्वर्ग से सुन्दर सपनों से प्यारा)

बनके खिवैया बाबा,पार लगाये
काम बनाते सबके ,नजर नहीं आये
भक्तों के ये मन में बैठे ,सुनते सारी बात
हारे का साथ निभाए …………….
______________


भगत वही प्यारे जो, भाव दिखाए
भावना के इस बंधन को,बाबा निभाये
भक्तों का ये भेष बनाकर,कर देता हर काम
हारे का साथ निभाए ……………
______________


“राजा! कहे ये जीवन बाबा,तुमने सँवारा.-
गिरने लगे हम जब भी ,बना तु किनारा:
कितने ही उपकार है तेरे,किसका लूं मै नाम
हारे का साथ निभाए ……………

Leave a Comment

Your email address will not be published.