जग दीवाना पालनहारे श्याम का
ज्याम है दीवाना, राधे नाम का
तर्ज : काली कमली वाला मेरा यार है
राधे की सरकार है भारी, लेकिन कम नहीं श्याम बिहारी
मुरली बजावै किशन कन्हैया,छम छम नाचे राधा प्यारी
सारे जगत में शोर राधे श्याम का,
श्याम है दीवाना… .
_______________
लट लटकन मुख मण्डल.सोहे, राधा के ह्ृदब को मोहे
सखियों की भी यही कामना,अपनाले कान््हां तु मोहे
गोपियां जपती है नाम श्री श्याम का
श्याम है दीवाना. . .
_______________
राधे श्याम की प्रेम कहानी, देख के दुनिया हुई दीवानी
राजा कहता प्रेम है ऐसा,छोड़ ये देती अमिट निशानी
कलियुग में है जोर प्यारे श्याम का
श्याम है दीवाना…