जब श्याम ने पकड़ी कलाई…Jab Shyam Ne Pakdi Kalai…

जब श्याम ने पकड़ी कलाई, फिकर फिर क्‍या करना,
तेरी होगी हर सुनवाई, फिकर फिर कया करना ।।

(जब श्याम ने पकड़ी कलाई )

तेरी नाव भंवर में डोले, तू घबराना नहीं,
तेरा माझी श्याम धणी है, भूल तू जाना नहीं,
इनको पतवार थमाई, फिकर फिर क्‍या करना ।।
______________

कोई काल कपाल भी तुझको, छू नहीं पाएगा,
तेरे हर संकट से पहले, श्याम आ जाएगा,
ये बनके चले परछाई, फिकर फिर कया करना ।।
______________

जिसे प्रेमी ने दिल इनपे, अपना हार दिया,
‘सोनू’ सुख सारा इसने, उसपर वार दिया,
तेरी प्रीत श्याम को भाई, फिकर फिर क्‍या करना ।।

Leave a Comment

Your email address will not be published.