गूंज रहा दुनिया में…Gunj Raha Duniya Main…

गूंज रहा दुनिया में, साँवर का नाम,
खाटूवाला साँवर डी, मेरी पहचान,
बड़ा दिलदार है ये, मेश साँवरा
सच्ची सरकार है ये, मेरा साँवरा

(तर्ज : आने से उसके आये बढार )

रहमतों की बारिश, तेरे दरबार में होती हरपल,
है खुशी यहाँ बस, सार संकट भी हो जाते भी ओझल
कृपा करे, कृपा सिन्धु, मेरे जीने का आधार है ये, मेरा साँवय_॥। ॥
_________________

है पिता ये सबका, हम तो बच्चे हैं बाबा के प्यारे,
पल में दौड़ा आये, सच्चे दिल जो इनके पुकारे,
देर भले, अंधेर नहीं, क्योंकि लीले का सवार है ये, मेशा साँवग._॥ 2 ॥
_________________

विपदा में साँवरिया, एक मुझको है तेरा भरोसा,
ज़िंदगी सँवारी, मुझको बेटे सा पाला और पोसा,
साथ मेरे, पल पल रहे, जैसे मेरा यार है ये, मेरा साँवरा ॥3॥
_________________

बिन कहे ये समझे, दिल की बातों को, भक्तों के हरदम,
है ‘किशन’ की अर्जी, थारी मर्जी की दरकार हमदम,
देव बड़ा, दयालु है, और लखदातार है ये, ग़ेश साँवरा ॥4॥

Leave a Comment

Your email address will not be published.