ये दिल बड़ा दीवाना…Ye Dil Bada Diwana…

ये दिल बड़ा दीवाना कहना मानता नहीं
अपने पराए को भी पहचानता नहीं
___________________

सुन लेने वाले सांवले सरकार को भूला,
से दयालु देव को भी जानता नहीं ।।
अपने पराये को भी …..
___________________

मेरे जिगर का टुकड़ा है वो शीश का दानी,
उस मस्त नज़र वाले से मस्ती छानता नहीं ।।
अपने पराये को भी …..
___________________

इंसान का चोला मिला है उसकी हो दया से,
उस दीनबंधु से मिलन की ठानता नहीं ।।
अपने पराये को भी …..
___________________

‘शिव’ श्यामबहादुर का इशारा है दोस्तों,
लीलै घोड़े वाले का गुण बखानता नहीं ।।
अपने पराये को भी …..

Leave a Comment

Your email address will not be published.