श्याम धणी तेरे नाम से,गुजारा हमारा… गुज़ारा हमारा…
रहे हमेशा हम भगतो के ,सिर पे हाथ तुम्हारा ।।
तर्ज-जनम जनम का साथ है
बिन मांझी के नईया चलती दम पे तेरे,
बिन बोले तु बाबा हरता दुखड़े मेरे,
बीच भंवर अटके नैया तो, देता श्याम सहारा
श्याम धणी तेरे नाम से, गुजारा हमारा… गुज़ारा हमारा ।।
________________
स्वार्थ के संसार ने इतना मुझे सताया,
शरण तुम्हारी जो पड़ा तुने गले लगाया,
उतर गया प्यासे जीवन में, बन के जल की धारा
श्याम धणी तेरे नाम से, गुजारा हमारा… गुज़ारा हमारा ।।
________________
हर्ष तेरे चरणों में हर दम रहे ठिकाना,
भुल अगर हो जाए दिल से उसे भुलाना,
तेरी कृपा बनी रहेगी, ये विश्वास हमारा
श्याम धणी तेरे नाम से, गुजारा हमारा… गुज़ारा हमारा ।।