रामा रामा रठते रटते…Rama Rama Rut-te Rut-te…

रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया |
रघुकुल नंदन कब आवोगे, भिलणी की डगरिया ।।

( तर्ज: नगरी नगरी द्वारे द्वारे. ..)

मैं भिलनी सबरी की जाई, भजन भव नहीं जाकूँ रे ।
राम तुम्हारे दरसन के हित, वन में जीवन काटूँ रे ।
चरण कमल से निर्मल कर दो, दासी की झुंपड़िया ।।
_______________

रोज सवेरे वन में जाकर, रास्ता साफ कराती हूँ ।
अपने प्रश्रु के खातिर वन से, चुन चुन के फल लाती हूँ |
मीठे मीठे बेरन की भर, ल्याई मैं छबड़िया ।।
_______________

सुन्दर श्याम सलोनी सूरत नैनो बीच बसाऊँगी ।
पद पंकज की रज धर मस्तक, चरणों में सीस नवाऊँगी ।
प्रभुजी मुझको भूल गये क्या, दासी की खबरीया ।।
_______________

नाथ तुम्हारे दरशनके हित, मैं अबला एक नारी हूँ ।
दरसन बिन दोऊ नैना तरसे, दिलकी बड़ी दुख्यारी हूँ ।
मुझको दरसन देवो रामा, डालो म्हारे नजरिया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.