हे दुखभंजन तेरी करुणा का…Hey Dhukhbhanjan Teri Karuna Ka…

हे दुखभंजन तेरी करुणा का, कोई पार नहीं
तू उसको सहारा देता है, जिसका कोई आधार नहीं

तर्ज : दुनिया में देव हजारों…

जहाँ उजड़े दिलों में खुशियों के, गुलशन महकाए जाते हैं
दुनिया में ऐसा और कहीं, देखा हमने दरबार नहीं। हे दुखभंजन …
_______________

जब-जब दीनों का दिल रोया, तब-तब भीगी तेरी पलकें
मैं कैसे कह दूँ श्याम तुम्हें, हम दीनों से है प्यार नहीं। हे दुखभंजन…
_______________

साँवरिया जिसके साथ है तू, वो भवसागर तर जायेगा
वो नाव भँवर में डूबेगी, जिसका तू खेवनहार नहीं । हे दुखभंजन…
_______________

इस जग से हारे लोगों के, दुख-दर्द की है बस एक दवा
वो श्याम शरण में आ जाए, दूजा कोई उपचार नहीं। हे दुखभंजन…
_______________

चुभती है कलेजे में जाकर, मेरे श्याम विवश होकर आते
फ्रियाद किसी की दर्द भरी, जाती है कभी बेकार नहीं। हे दुखभंजन…

श्रद्धा के हार में भावों के, कुछ फूल पिरोकर लाया हूँ
ये भेंट ‘गजेसिंह’ की दाता, स्वीकार करो इन्कार नहीं। हे दुखभंजन…

Leave a Comment

Your email address will not be published.