नजर में रहते हो …Najar Me Rahte Ho…

नजर में रहते हो मगर, तुम नजर नहीं आते,
ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे, पर तुम नहीं आते,
नजर में रहते हो मगर, तुम नजर नहीं आते
______________

सांसो की हर डोर पुकारे सांवरियां,नैना तुझको ही ढूंढे है सांवरियां,
तू जो नैनो में आ जाए मेरे,नैनो को बंद करलो सांवरियां,
इधर नहीं आते सँवारे, इधर नहीं आते….
______________

ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे, पर तुम नहीं आते,
नजर में रहते हो मगर, तुम नजर नहीं आते,

होता है आभाष तुम्हरा सांवरियां,लगता है तू पास खड़ा है सांवरियां,
गिरने के पहले ही संभालोगे,हम को यकीन है ये सांवरियां,
मेहर नहीं करते क्यों तुम, मेहर नहीं करते….
______________

ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे, पर तुम नहीं आते,
नजर में रहते हो मगर, तुम नजर नहीं आते,

रीवा तेरा नाम जापे है सांवरियां,हर पल तेरी राह तके है सांवरियां,
तेरे आने की आस लिए दिल मेंतक तक नैना थके सांवरिया,
खबर नहीं लेते हमारी, खबर नहीं लेते….
______________

ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे पर तुम नहीं आते,
नजर में रहते हो मगर तुम नजर नहीं आते,

Leave a Comment

Your email address will not be published.