जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में…Ji Lenge Sarkar Teri Sarkari Main…

जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में,

तेरा रुतबा तेरा नजारा दो जहा से न्यारा है,
दिलबर मेरे तुमसा न कोई लगता मुझको प्यारा है,
आ गया मुझको मजा तेरी यारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी…….

________________

हुकुम जो भी करदे बाबा काम वैसा ही करू,
तेरे लिए अगर मरना पड़ा तो,
तेरे दर पर ही मरू,
क्या रखा है ऐसी रिश्तेदारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी…..

________________

तेरी लीला तेरे भजनों को सदा गाती रहू,
ऐसी किरपा करदे बाबा दर तेरे आती रहू,
क्या करू बन जाऊ तेरी प्यारी मैं,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी…

________________

तेरी किरपा हो जाये अगर जग में तेरा नाम करू,
देना इतनी शक्ति बाबा आफतो से ना डरु,
श्याम नाम “ॐ” करदे दुनिया सारी में,
हमें रख लेना श्री श्याम तेरी……

Bhajan – Om Goyanka Ji, Bhagalpur

Leave a Comment

Your email address will not be published.