हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो – Hey Swar Ki Devi Maa Vaani Me Madhurta Do

हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो
मैं गीत सुनाती हूँ संगीत की शिक्षा दो ।

तर्ज : फूल तुम्हें भेजा है खत में

सरगम का ज्ञान नहीं ना लय का ठिकाना है
तुम्हें आज सभा में माँ हमें दरस दिखाना है
संगीत समन्दर से सुर-ताल हमें दे दो ।

___________________

शक्ति ना भक्ति है सेवा का ज्ञान नहीं
तुम्हें आज सुनाने को कोई सुन्दर गान नहीं
गीतों के खजानों से एक गीत हमें दे दो ।

Bhajanvarsha.in

Leave a Comment

Your email address will not be published.