हनुमान को खुश करना आसान होता है – Hanumaan Ko Khus Karna Aasaan Hota hai

हनुमान को खुश करना, आसान होता है ।
सिन्दूर चढ़ाने से, हर काम होता है ।।

तर्ज : देर हो सकती है

करले भजन दिल से, हनुमान प्यारे का,
जिसको भरोसा है, अंजनी दुलारे का,
वहां आनन्द है जहां इनका, गुणगान होता है ।।

हनुमान के जैसा, कोई देव ना दूजा,
सबसे बड़ी जग में, हनुमान की पूजा,
वो घर मंदिर जहां इनका, सम्मान होता है ।।

श्री राम के आगे पूरा जोर है इनका,
‘बनवारी’ दुनियां में, अब शोर है इनका,
जो मुख मोड़े हनुमत से, परेशान होता है ।।

BhajanVarsha.IN

Leave a Comment

Your email address will not be published.