फागुन का मेला आया है…..Fagun ka mela aaya hai

फागुन का मेला आया है,
अब आपका आना बाकी है,
मेरे दिल में तेरी लगन लगी,

अब आपका आना बाकी है,

तर्ज :- दुनियाँ में देव हज़ारो है

लेके उमंग विश्वास चले
कावड़ियाँ लेके निशान चले,
सब ठुमक ठुमक नाच रहे

बस निशान चढ़ाना बाकी है,
फागुन का मेला आया है

अब आपका आना बाकी है,

खाटू नगरी दुल्हन सी लगे,
देख देख मन मेरा झूम उठे,
क्या खूब सजाया भक्तो ने,

तेरे दर्शन पाना बाकी है,
फागुन का मेला आया है,

अब आपका आना बाकी है,

सब लाये केसर गुलाल लाये फूल,
होली खेले गए बाबा तुमसे जरूर,
मंदिर से बहार आ जाओ,

तुम्हे रंग लगाना बाकी है,
फागुन का मेला आया है,

अब आपका आना बाकी है,

फागुन में बाबा दूल्हा सा लगे,
केसर चन्दन की फुहार चले,
संगीता आई दरबार तेरे,

बस उसे जितना बाकी है,
मेरे दिल में तेरी लगन लगी,

अब आपका आना बाकी है,
फागुन का मेला आया है,

अब आपका आना बाकी है

Leave a Comment

Your email address will not be published.