बाबा मेरी लाज बचाओ
जल्दी आओ,जल्दी आओ
बहुत हुई ना,देर लगाओ
जल्दी आओ,जल्दी आओ
तर्ज़-और इस दिल में क्या रखा है
मैं सह सकता था जितना,हां मैंने सह लिया है
था कहना तुमसे जितना,वो मैंने कह लिया है
देख के भी सब अनदेखा क्यूं,करते हो सरकार
और ना बाबा,यूँ तड़पाओ
जल्दी आओ,जल्दी आओ
______________
है हालातों ने मारा,तेरे आगे खड़ा हूँ
नहीं कुछ कर पाऊंगा,मैं तो निर्बल बड़ा हूँ
मेरे सिर पे आकर हाथ,फिरा दे ना इकबार
नैया मेरी पार लगाओ
जल्दी आओ,जल्दी आओ
______________
मैं सच कहता हूं तुमसे,क भी कुछ कर जाऊंगा
जो टूटी हिम्मत मेरी,झसी पल मर जाऊंगा
कहीँ उजड़ ना जाए मेरा,छोटा सा संसार
रोता सचिन है,श्याम हँसाओ
जल्दी आओ,जल्दी आओ