श्याम बाबा तेरी याद आती रहे,
मेरे भावों को ताजा बनाती रहे ।।
________________
तेरी बांकी अदा का दीवाना,
जानता है तूं मेरा फ़साना,
सुन मेरी दास्तां, माफ़ करदे खता,
मेरी फ़रियाद तुमको बुलाती रहे ।।
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा….
________________
मेरे यारों का तूं तू पार प्यारे,
नन्द यशोदा के नैनों के तारे,
दिल्लगी का मजा, शहंशाह की रज़ा,
तार से तार दिल के मिलाती रहे ।।
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा….
________________
श्यामबहादुर के ‘शिव’ दिल में झाँको,
कैसो सरकार सांवढ्ियो बांको,
क्या अदा श्याम की, मेरे घनश्याम की,
तेरे मिलने की तड़फन सताती रहे ।।
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा….