साँवरा दीन का मीत है…Saawra Din Ka Mit Hai…

साँवरा दीन का मीत है,
इनकी चौखट पे आना पड़ेगा,
आह सुनता ये सबकी यहाँ,
आके सर को झुकाना पड़ेगा ।।

(तर्ज : जिन्दगी प्यार का गीत है)

कोई हारा हुआ है तो क्या,
गम का मारा हुआ है तो क्या,
ना है साथी कोई भी तो क्या,

इनको साथी बनाना पड़ेगा I I1I I
______________

सुनी काली अगर रात है,
डरने की ना कोई बात है,
ये तो हरपल तेरे साथ है,

इनको दिल से बुलाना पड़ेगा I I 2।।
______________

जिसकी आँखो में दुखड़े सजे,
सारे अरमान दिल के बुझे,
उसको उंगली पकड़ के तुझे,

“हर्ष” खादू तो लाना पड़ेगा ।। 3। I

Leave a Comment

Your email address will not be published.