सांवरे की महफिल को
सांवरा सजाता है,
किस्मत वालों के
घर में श्याम आता है ।। टेर ।।
(तर्न: आदमी मुसाफिर है…)
गहरा हो नाता बाबा का जिनसे,
मिलने को बाबा, आता है उनसे,
उनका ये साथी बन जाता है ।। १ ।।
_______________
किरपा बरसती है जिस पे इसकी,
तकदीर लिखता हाथों से उसकी,
गम का अंधेरा छंठ जाता है । २ ।।
_______________
भजन सुनाते जो इसको प्यारे,
उसके तो परिवार के वारे न्यारे,
मंदिर सा घर बन जाता है ।। ३ ।।
_______________
कुछ भी असंभव होता नहीं है
महफिल में इसकी होता यही है
“सुनील” सब यहाँ मिल जाता है ।। ४ ।।
Bhajan Request – Hema Ji
Kahalgaon