साँवरे बिन तुम्हारे गुजारा नहीं…Saawre Bin Tumhare Gujara Nahi…

साँवरे बिन तुम्हारे गुजारा नहीं,
तेरे सिवा कोई हमारा नहीं ।। टेर ।।

(तर्ज : साथिया नहीं जाना)

जबसे देखा साँवरे, जलवा तुम्हारा,
दिल तुझपे ही वारा, तेरे हो लिये,
तुमने भी साँवरे, मेरी राहों से,

चुन चुन करके काँठे, फूल बो दिये,
तेरी ये जुदाई गँवारा नहीं ।।1 ।।

________________

जब जब में साँवरे, दर तेरे आया,
बिन माँगे सब पाया, झोली भर गयी,
इतना मिला मुझे, जितने के लायक,

मैं नहीं था, ए मालिक झोली भर गयी,
कैसे मैं कहूँ तू हमारा नहीं ।। 2 ।।

________________

मिली मुझको साँवरे, सेवा तुम्हारी ये,
अरज है हमारी, ठुकराना ना,
कहता है ‘रोमी’, अपनी नजर से,

एक पल के लिये भी, गिराना ना,
एक पल भी तुझको बिसारा नही ।। 3 ।।

1 thought on “साँवरे बिन तुम्हारे गुजारा नहीं…Saawre Bin Tumhare Gujara Nahi…”

Leave a Reply to Shweta saha Cancel Reply

Your email address will not be published.