नये साल की सबसे पहले
तुम्हे वधाई देकर,
कान्हा हैप्पी न्यू ईयर,
नया साल जब जब आये
है दस्तूर हमारा,
सब से पहले देते वधाई
जो हो सबसे प्यारा,
इस दुनिया में तुमसे ज्यादा
कौन हमारे नियर,
कान्हा हैप्पी न्यू ईयर,
साल पुराना बीता श्याम
रही पुराणी यादे,
तुम्हे निभाना होगा श्याम
सारे पुराने वाधे,
नये साल में करदो मेरे
सारे संकट क्लियर,
कान्हा हैप्पी न्यू ईयर,
कहता सोनू देखा है
हर बार है साल बदलते,
मगर कभी न देखा कान्हा
तेरा प्यार बदलते,
तेरे नाम का अमृत पी कर
करते हम सब चीयर,
कान्हा हैप्पी न्यू ईयर,
Bhajan request – Sejal Santhalia
Lakhisarai