नया साल ये दादी,
हो सबके लिये खुशहाल,
दो हज़ार बाइस में,
तू देना संकट टाल,
नया साल ये ………
तर्ज़ :- सावन का महीना
मुसीबत भरा ही बीता,
ऐसा समय था,
जाने क्या होगा कल,
मन में ये भय था,
तेरे हाथ में दादी,
तू लेना हमें संभाल,
दो हज़ार बाइस में,
तू देना संकट टाल,
नया साल ये ………
________________
बाइसवां साल ये दादी,
खुशियों से भरना,
कारज भी दादी सारे,
अच्छे ही करना,
नए साल में दादी,
तू कर देना निहाल,
दो हज़ार बाइस में,
तू देना संकट टाल,
नया साल ये ………
________________
साथ दिया जो तूने,
आगे भी निभाना,
साल दर साल,
अपना प्रेम बढ़ाना,
चाहे सचिन हो जाऊं,
किरपा से मालामाल,
दो हज़ार बाइस में,
तू देना संकट टाल,
नया साल ये ………
Bhajan Request –
Shri Bal Krishna Santhalia
Kahalgaon