मेरा आपकी कृपा से – Mera Aapki Kripa Se

मेरा आपकी कृपा से
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है |

पतवार के बिना ही
मेरी नाव चल रही है,
हैरान है जमाना
मंजिल भी मिल रही है,
करता नहीं मैं कुछ भी
सब काम हो रहा है ।


तुम साथ हो जो मेर
किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की अब
दरकार भी नहीं है,
तेरे नाम से गुलाम
अब गुलफाम हो रहा है ।

मैं तो नहीं हूँ काबिल
तेरा पार कैसे पांऐ,
टूटी हुई वाणी से
गुणगान कैसे गाये,
तेरी ही प्रेरणा से
ये तमाम हो रहा है ।

मेरा आपकी कृपा से

BhajanVarsha.IN

Leave a Comment

Your email address will not be published.