मैं हार गया हूं बाबा हारे का साथ निभाओ – Main Haar Gaya Hu Baba Haare Ka Sath Nibhao

मैं हार गया हूं बाबा
हारे का साथ निभाओ
मैं बैठा बांह पसारे
एक बार तो हाथ बढ़ाओ

तर्ज – तुझे सूरज कहूं या चंदा

हारे का साथ निभाना
तेरा दस्तूर पुराना
मेरी उम्मीद भी तुम हो
प्रभु मुझको भूल न जाना
कांटो के इस जीवन में
एक बार तो फूल खिलाओ

_____________

विपदा ने घेर लिया
जख्मों ने ढेर किया है
मैं आस लगाऊं किस से
सब ने मुंह फेर लिया है
है आस की डोर ये नाजुक
मुझे आकर धीर बंधाओ

_____________

माना की आंखें नम है
होठों पर आया दम है
मैं हार गया हूं लेकिन
विश्वास मेरा कायम है
अब दूर करो दुख मेरा
खुशियों के दीप जलाओ

_____________

खाली जो दर से जाऊं
क्या जग को मैं बतलाऊं
होगी बदनामी तेरी
जो हरकीज़ मैं ना चाहु
‘माधव’ अब हाथ में तेरे
तरसाओ या हर्षाओ

Bhajan – Gudiya Vibha Mishra

Leave a Comment

Your email address will not be published.