ले थाम ले अम्बे माँ,
हाथ अब मेरा,
ना छोड़ना माँ कभी,
साथ अब मेरा।। टेर।।
(लो आ गया अब तो श्याम…)
बेटा हूँ मैं तुम्हारा,
तेरा ही आसरा है,
तेरे सिवा जहाँ में,
मेरा ना दूसरा है,
जग छूट जाये चाहै,
छूटे ना साथ तेरा।।१॥
________________
तेरे ही दम पे मैया,
संसार सारा चलता,
तेरी दया से जननी,
परिवार मेरा पलता,
होते तेरे रहे क्यूं,
बेटा अनाथ तेरा।।२॥
________________
तेरे हर्ष’ की तमन्ना,
इतनी सी है भवानी,
चरणों में तेरे बीते,
सेवक की जिन्दगानी,
रखना सदा माँ सिर पे,
किरपा का हाथ तेरा।। ३।।