लायक नहीं तेरे…Layak Nahi Tere…

लायक नहीं तेरे, फिर भी निभाते हो,
जब भी बुलाऊँ मैं, तुम दौड़े आते हो,
सांवरे तेरा करजदार हूँ,
सांवरे तेरा करजदार हूँ ।।
_______________


तेरे उपकारों को, मैं गिन नहीं पाऊँगा,
बाबा ने खूब दिया, जग को बतलाऊंगा,
बिन माँगे ही मेरी, झोली भर जाते हो ।
जब भी बुलाऊँ मैं, तुम दौड़े आते हो ।।
सांवरे तेरा करजदार हूँ…..
_______________


तेरे दरबार की, मुझे सेवा मिलती है,
तेरे दर्शन करने से, दिल की कली खिलती है,
जो तेरे प्रेमी हैं, उनसे मिलवाते हो ।
जब भी बुलाऊँ मैं, तुम दौड़े आते हो ।।
सांवरे तेरा करजदार हूँ…..
_______________

है श्याम कृपा करके, ये वर देदो मुझको,
ये भक्त तेरा ‘बिन्रू’, भूले हम !
हर पल प्रभु मेरा, जीवन हो।
जब भी बुलाऊँ मैं, तुम दौड़े आते हो ।।
सांवरे तेरा करजदार हूँ….

Leave a Comment

Your email address will not be published.