किस्मत से शुभ दिन आया…Kismat Se Shubh Din Aaya…

|| स्थाई ।।
किस्मत से शुभ दिन आया,
श्याम खादू से चलकर आया ।।

(तर्ज: मनिहारी का भेष बनाया… )


|| अन्तरा ।।
चन्दन चौक पुराओ,
मंगल कलश सजाओ ।।
कोई पुण्य सामने आया,
श्याम खाटू से चलकर आया ।।…


माथे तिलक लगाओ,
हार बाबा नै पहराओ ।
बाबा प्रेम देख मुस्कायां,
श्याम खाटू से चल कर आया ।।


मिल आरती उतारों,
अपनों भाग्य संवारो ।
कोई छप्पन भोग लगाया,
श्याम खाटू से चल कर आया ।|


हाल दिन का कहांगा,

“नन्दूः आज ना चुकांगा ।
कोई अर्जी पास कराया,

श्याम खाटू से चल कर आया ।।

Leave a Comment

Your email address will not be published.