कान्हा मेरी लाज अनमोल है,
तेरे सिवा कौन इसे रखेगा श्याम ।।
______________
लाज गई तो कुछ भी ना रह जायेगा,
ये दुखियारा जीते जी मर जायेगा,
कान्हा अंधकार घनघोर हैं ।।
तेरे सिवा कौन इसे ………
______________
एक सहारा सबको मिल ही जाता है,
पर मुझको वो भी नजर नहीं आता है,
कान्हा मेरे हाथ कमजोर हैं ।।
तेरे सिवा कौन इसे ………
______________
इसका जौहरी और कहीं नहीं पाया हूँ.
‘बनवारी’ मैं पास तुम्हारे लाया हूँ.
कान्हा तूं बता क्या मोल है ।।
तेरे सिवा कौन इसे ……..