कहना मत बाबा यें सबके सामने…Kahna Mat Baba Ye Sabke Samne…

कहना मत बाबा ये सबके सामने,
आता हूँ हरदम मैं तुझसे मांगने,
जो जान वो जाएंगे मेरी हंसी उड़ायेगे

तर्ज – चाहा है तुमको

धन और दोलत तो खेल है नसीब का,
लाज ही तो होता है गहना गरीब का,
जो लाज गवायेगे तो फिर कहाँ जायेगे

________________________

अपने ये समझते की मैं ही घर चला रहा,
जानेगे अगर वो की माँग के मैं ला रहा,
वो ऊँगली उठायेगे मेरा मान घटायेगे

________________________

मेरे रोज़ आने पर हो कोई सवाल तो,
कह देना मिलने बुलाया तूने लाल को,
सब चुप हो जायेगे हम खुश हो जायेगे,

________________________

सोनू’ अकेला नहीं मैं इस जहान में,
मेरे जैसे लाखो ही आते तुम से माँगने,
जो माँगने आयेगे वो ये ही चाहेगे,


BhajanVarsha.IN

Leave a Comment

Your email address will not be published.