हम पर किया बड़ा उपकार…Hum Par Kia Bada Upkar…

मात, पिता, गुरु, प्रभू चरणन में प्रणवत बारम्बार
हम पर किया बड़ा उपकार, हम पर किया बड़ा उपकार ।।

माता ने जो कष्ट उठाया, वह ऋण कभी न जाय चुकाया
अँगुली पकड़कर चलना सिखाया, ममता की दी शीतल छाया
जिनकी गोदी में पलकर हम, कहलाते हुशियार ।
हम पर किया…

पिता ने हमको योग्य बनाया, कमा कमाकर अन्न खिलाया
पढ़ा-लिखा जुणवान बनाया, जीवन पथ पर चलना सिखाया
जोड़-जोड़ अपनी सम्पत्ति का, बना दिया हकदार |
हम पर किया…

तत्व ज्ञान गुरु ने दर्शाया, अंधकार सब दूर हटाया
हृदय में भक्ति दीप जलाकर, हरि दर्शन का मार्ग बताया
बिन स्वार< ही कृपा करे ये, कितने बड़े हैं उदार ।
हम पर किया…

प्रभु कृपा से नर तन पाया, संत मिलन का साज सजाया
बल बुद्धि और विद्या देकर , सब जीवों में श्रेष्ठ बनाया
जो भी इनकी शरण में आता कर देते उद्धार ।
हम पर किया…

BhajanVarsha.IN

Leave a Comment

Your email address will not be published.