हो जाओ तैयार खाटू जाने…Ho Jao Taiyar Khatu Jane…

हो जाओ तैयार खाटू जाने के लिये,
शीश के दानी श्याम का दर्शन पाने के लिये ।।
______________


किसी ने पूछा क्यूँ जायें हम,
ऐसा क्या होने वाला, हमने कहा लगता है मेला,
फाल्गुन है आने वाला, लगता है दरबार,
ख़ुशी लूटाने के लिये ।।
शीश के दानी श्याम….
______________

घण्टा घनन घड़ावल बाजै,
पाँच आरती होती है, शंख-नगाड़ा-नौबत गूंजे,
अखण्ड ज्योति जलती है, कलियुग के अवतार,
चरण रज पाने के लिये ।।
शीश के दानी श्याम….
______________


जो कोई आता खुश रहता,
हरदम इनका वरदान है, इनकी शरण में आने से,
निश्चय ही कल्याण है, मत कर सोच विचार,
अमर पद पाने के लिये ।।
शीश के दानी श्याम….
______________


सच्चा साथी एक यही है,
बाकी भूल-भूलैया है, भवसागर का केवल केवट,
मेरा श्याम-कन्हैया है, मत करना इंकार,
भव तर जाने के लिये ।।
शीश के दानी श्याम….
______________


श्याम बगीची जाकर देखो, कितनी प्यारी लगती है,
अलूसिंहजी ने जिसे सजाया, बेशुमार महकती है,
श्याम कुण्ड में चाल, डुबकी लगाने के लिये ।।
शीश के दानी श्याम….
______________


इंद्रधनुष रंगों में ध्वजायें, शिखरबंध लहराती हैं,
चंद्र चादनी नील गगन से, श्वैत पुष्प बरसाती है,
महिमा अपरम्पार, शीश झुकाने के लिये ।।
शीश के दानी श्याम…

Leave a Comment

Your email address will not be published.