इबके फागण , बुलाले सँवारे
रींगस से पैदल , चलवाले साँवरे
इबके फागण , बुलाले साँवरे
तर्ज – पलकों का घर है तैयार सावरें
देखा है मैंने फागण में , जो भी खाटू आते ,
अर्जी तुझे सुनाकर बाबा , झोली भर ले जाते ,
अब मेरी भी सुनले , अरदास साँवरे ,
मेरी भी सुनले , अरदास साँवरे ,
इबके फागण , बुलाले साँवरे
तेरे दर पी आकर बाबा , झूमेंगे नाचेंगे
मीठे-मीठे भजनों से , तेरा गुणगान करेंगे
हमसे करवाले , गुणगान साँवरे
इबके फागण , बुलाले साँवरे
भजनों से हम तुझसे बाबा , मन की बात कहेंगे ,
भजनों से जो कह ना पाये , आंखियों से कहेंगे
ध्यान से सुनना , सरकार साँवरे
इबके फागण , बुलाले साँवरे
ग्यारस के दिन श्री चरणों में , निशान चढ़ाऊंगा मैं ,
बारस के दिन धोक लगाकर , किरपा पाउँगा मैं ,
अर्जी ये आशीष की , सुनले साँवरे
इबके फागण , बुलाले सँवारे
रींगस से पैदल , चलवाले साँवरे
इबके फागण , बुलाले साँवरे
SINGER – ASHISH SHARMA 7903141434