चुनरी उढ़ाऊ तेरे मेहँदी लगाऊ…Chundi Udhau Tere Mehndi Lagau…

चुनरी उढ़ाऊ तेरे मेहँदी लगाऊ, तेरा लाड लगाऊ माँ,
मैं वारी वारी जाऊ माँ ,

तर्ज़:-हाय शरमाऊं, किस किस को बताऊ

आज मिला मौका
माँ को खूब सजाऊगा,
अंसुवन की बुंदू से माँ

तेरे चरण धुलाऊंगा,
तुझे मनाऊ ,तुझे रिझाऊ,

तू ही मेरी प्यारी रानी माँ,
चुनरी उढ़ाऊ तेरे मेहँदी लगाऊ…..

____________

तुमसे है मैया,
जन्मो जन्मो का नाता,
मैं तो बालक हु तेरा,

और तू है मेरी माता,
ज्ञानी ध्यानी, तुझे मनाते,

करती सबकी रखवाली माँ,
चुनरी उढ़ाऊ तेरे मेहँदी लगाऊ…….

____________

तू जगदबमे माँ,
तू ही अष्ट भुजा वाली,
तेरे चलते ही मैया,

रोज मानते दिवाली,
शरण में तेरी, श्याम भी आया ,
करदे करदे मेहरबानी माँ,
चुनरी उढ़ाऊ तेरे मेहँदी लगाऊ……

Leave a Comment

Your email address will not be published.