चालो ऐ सखिया चाला,
हिमाचल के द्वारे राज गोरां बाई को बीन्द निरखस्याँ,
गोरो है या कालो राज चलो है सखियाँ…
___________________
ऐसा कामण म्हारे,
शिव भोले न सोहे राज शिव भोले न सोहे ये तो,
गोरा बाई न मोहे राज चालो है सखियाँ…
___________________
बाघम्बर के वस्त्र पहने,
अंग विभूति रमाये राज मस्तक पर तो चन्दा सोहे,
जटा पै गंगा बिराजै राज चालो है सखियाँ…
___________________
कानां में कुण्डल सोहे,
गल सर्पों की माला राज नन्दी की असवारी सोहे,
त्रिशुल हाथ में धार्या राज चालो है सखियाँ…
___________________
भाँत-भाँत का आया बाराती,
कोई लूला कोई लंगड़ा राज भूत प्रेत न सागे ल्याया,
शिव को रूप अनोखो राज चालो है सखियाँ…
BhajanVarsha.IN