बार बार मैं तुम्हे पुकारू – Bar Bar Mai Tumhe Pukaru

बार बार मैं तुम्हे पुकारू सुन लियो लखदातार,
नैया हमारी श्याम आके लगाओ पार,

तर्ज – बार बार तुझे क्या समझाए

सुना है मैंने श्याम बड़े तुम दानी हो,
ऐसा सूंदर रूप बड़े तुम शानी हो,
तन केसरियां भागो सोहे कैसा है शृंगार,
नैया हमारी श्याम आके लगाओ पार,

_________________________

एहलवती के लाल माया तेरी न्यारी है,
पुरो मन की आस भरो सो भारी है,
अध विच नैया दुब रही है,
पार करो करतार,
नैया हमारी श्याम आके लगाओ पार,

_________________________

आलू  सिंह जी भक्त बड़े तपधारी है,
चरण निभावे शीश ये दुनिया सारी है,
केसर तिलक लगावे थारे करे अज़ब शृंगार,
नैया हमारी श्याम आके लगाओ पार,

_________________________

बंशीधर कर जोड़ चरण सर नावे है,
तेरी किरपा घनश्याम यो हर दम चावे है.,
चरण कमल को लियो आसरो तेरा ही आधार,
नैया हमारी श्याम आके लगाओ पार,

BhajanVarsha.IN

Leave a Comment

Your email address will not be published.