बाला जी तेरी जग में चर्चा सच्चा है दरबार तेरा – Bala Ji Teri Jag Me Charcha Saccha Hai Darbaar Tera


बाला जी तेरी जग में चर्चा सच्चा है दरबार तेरा,
मेरी भी सुन ले मेरे बाबा मुझको चाहिए प्यार तेरा

लाखो करोडो पार तार दिए जो भी तुझको ध्याता
शरदा से जो नमन करे तुम्हे उसका काम बनाता
मेरा भी एह भाव समज ना हॉवे न इनकार तेरा
मेरी भी सुन ले मेरे बाबा मुझको चाहिए प्यार तेरा

दुनिया दारी मतलब यारी ये मेरे समज आई
सब से बडिया तुम्हे भजु मैं करते सदा सहाई
मेरी भी सुन ले मेरे बाबा मुझको चाहिए प्यार तेरा
रोम रोम में मेरे वसा दे बाला जी दीदार तेरा
मेरी भी सुन ले मेरे बाबा मुझको चाहिए प्यार तेरा

जैसे रमे हो राम रंग में ऐसे मुझे रमा ले
सब कुछ मिला हरी ॐ जो बाला जी को चाह ले
ज्ञान का दीपक जगा हिरदे में करता रहू परचार तेरा
मेरी भी सुन ले मेरे बाबा मुझको चाहिए प्यार तेरा

Leave a Comment

Your email address will not be published.