लड्डू गोपाल, मेरा लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल, मेरा लड्डू गोपाल,
छोटा सा है लल्ला मेरा,
करतब करे कमाल,
लड्डू गोपाल, मेरा लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल, मेरा लड्डू गोपाल।
सबसे पहले मुझे जगाओ,
फिर गंगा जल से नहलाओ,
नयी नई पोशाक पहनाओं,
बदल बदल करके पहनाओं,
केसर चन्दन तिलक लगाओ,
गल फूलों की माल,
लड्डू गोपाल, मेरा लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल, मेरा लड्डू गोपाल।
सिर पर मोर मुकुट की पगड़ी,
कमर बाँध सोने की तगड़ी,
नए नए आभूषण लाओ,
प्रेम भाव से मुझे सजाओ,
पैरों में पैजनियाँ बांधो,
फिर देखो मेरा चाल,
लड्डू गोपाल, मेरा लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल, मेरा लड्डू गोपाल।
माखन मिश्री मुझे खिलाओ,
केसर डाल के दूध पिलाओ,
पप्पू शर्मा भजन सुनाओ,
हिल मिल के लाड लड़ाओ,
झूमो नाचो गाओ लेकर,
हाथों में खड़ताल,
लड्डू गोपाल, मेरा लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल, मेरा लड्डू गोपाल।
लड्डू गोपाल, मेरा लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल, मेरा लड्डू गोपाल,
छोटा सा है लल्ला मेरा,
करतब करे कमाल,
लड्डू गोपाल, मेरा लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल, मेरा लड्डू गोपाल।