उस बाँसुरी वाले की गोदी में सो जाऊँ…Us Bansuri Wale Ki Godi Me So Jau…

उस बाँसुरी वाले की,
लीलेघोड़े वाले की,
गोदी में सो जाऊँ,
मेरा जी करता है श्याम के

भजनों में खो जाऊँ ।।
___________

देखी दुनिया दिवानी,
ये मतलब की मस्तानी,
बिन मतलब रूख न जोड़े,

यहाँ नित-नित नयी कहानी,
किस किस को छोंडू बाबा,

किस-किस को अपनाऊँ ।। 1 ।।
___________

सुख दुःख पहलु जीवन के,
बस वहम ही है ये मन के,
कोई हँस-हँस कर सहता है,

कोई सहता है तन-तन के,
जीवन की पहेली उलझी,

मैं कैसे सुलझाऊँ ।। 2 ।।
___________

बंधन दुनिया के झुठे,
कोई माने कोई रूठे,
“संजु” चाहे जग छूटे,

ये तार कभी न टुटे,
बस इतनी कृपा करदे,

मैं तेरा हो जाऊँ ।। 3 ।।

Leave a Comment

Your email address will not be published.