मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया में बाबा,
बात रखना ।।
_________
तू है दाता,
और मैं हूँ भिखारी,
ऐ मेरे मालिक,
मेरी सुध क्यूँ बिसारी,
बन के भिखारी आया मैं बाबा-2,
झोली भरना || 1 ||
_________
अपने दर पर,
मुझे देना ठिकाना,
बुरे कर्म से,
प्रभु मझे बचाना,
मेरी भी नेया भव सागर से-2,
पार करना || 2 ||
_________
हाथ जोड़ कर,
में तुम्हें मनाऊँ,
आँख के आँसू,
प्रभु भेंट चढ़ाऊँ,
“बनवारी” इसे मोती समझ-2,
स्वीकार करना || 3 ||