सब कुछ बदल जाता है यहाँ पर…Sab Kuch Badal Jata Hai Yaha Par…

सब कुछ बदल जाता है यहाँ पर,
लेख किस्मत का बदलता नहीं,
प्रभु का मान भले टल जाये,
भक्त का मान कभी टलता नहीं ।।
________________


नरसी भगत ने किया भरोसा,लुटा दिया धन दौलत को,
मिला दिया मिट्टी में सब कुछ,मर्यादा और शोहरत को,
फिर कोई ना करता भरोसा,भात नरसी का जो भरता नहीं ।।
सब कुछ बदल जाता है …….
________________

भरी सभा में द्रौपद सुता का,चीर दुःशासन हरने लगा,
पांडव कल की पटरानी के,आँख से आँसू झरने लगा,
फिर कोई ना करता भरोसा,चीर द्रौपदी का जो बढ़ता नहीं ।।
सब कुछ बदल जाता है …….
________________


मीरां हो गई तेरी दीवानी,इकतारे पर भजन किया,
तेरे भगत को चैन से मोहन,राजा ने जीने ना दिया,
फिर कोई ना करता भरोसा,विष अमृत जो बनता नहीं ।।
सब कुछ बदल जाता है …….
________________


हे प्रभु तेरे भक्तों को,मेरा बारम्बार प्रणाम,
‘बनवारी’ मैं किस लायक हूँदेना चरणों में स्थान,
प्रभु से मिलना बड़ा सरल है,भक्त प्रभु का मिलता नहीं ।।
सब कुछ बदल जाता है …….

Leave a Comment

Your email address will not be published.