ये अँधेरा है ये तन्हाई है…Ye Andhera Hai Ye Tanhai Hai…

ये अँधेरा है ये तन्हाई है,
तेरी फिर-फिर के याद आई है,
दिल में शोला सा क्या दहकता है,
किसने फिर आग ये लगाईं है ।।
______________


अपनी तक़दीर से शिकवा ही नहीं,
पहले ऐसा कभी हुआ ही नहीं,
तेरी यादों में बेकरार है दिल,
तेरी उल्फत क्या रंग लाई है ।।
ये अँधेरा है ये तन्हाई है ……
______________


नहीं कोई भी गिला श्याम से है,
मुझे उल्फत तुम्हारे नाम से है,
खता ऐसी क्या हो गई मुझसे,
सुध मेरी साँवरा भुलाई है ।।
अँधेरा है ये तन्हाई है ……
______________


भूल जाना तुम्हे आसान नहीं,
बाई तो मेरी मुस्कान नहीं,
तेरे ना जी सकूँगा कभी,
दर्दी दिल की तुम्हे दुह्ाई है ॥।
ये अँधेरा है ये तन्हाई है ……
______________


अजित ते र की मान जाओ प्रभो,
‘शिव’ जले दिल को ना जलाओ प्रभो,
इस कलेजे की ज्योत बन जाओ,
नजरें दर पे तेरे बिछाई है ।।
ये अँधेरा है ये तन्हाई है …..

BhajanVarsha.IN

Leave a Comment

Your email address will not be published.