उलझन में भी ओ बाबा – Uljhan me bhi o baba

उलझन में भी ओ बाबा
संतोष कर रहे हैं
तेरा हाथ पीठ पर हम
महसूस कर रहे हैं
उलझन में भी ओ बाबा …

तर्ज – किरपा को क्या मैं गाउ, कृपा से गा रहा हूं

corus
जो भी जहाँ में पाया
है श्याम तेरी माया
तू ज़िन्दगी है
तू ही बंदगी है
मेरी तू बंदगी है
मेरे श्याम ……..
मेरे श्याम

सुनसान ये डगर है
फिर भी हमें ना डर है
हमें ये खबर है गिरधर
तू भी ना बेखबर है
जिस और भी बढे हम
बेख़ौफ़ बढ़ रहे हैं
उलझन में भी ओ बाबा …

______________

हमें रोकने को आई
यूँ तो हज़ार आंधी
आई चली गई वो
छू ना सकी ज़रा भी
विपदाएं पीछे खींचे
हम रोज़ बढ़ रहे हैं
उलझन में भी ओ बाबा …

______________

ये ना कहेंगे मुश्किल
राहों में ना मिली है
पर श्याम की कृपा ये
मुश्किल से भी बड़ी है
गोलू को ख़ुशी को पाने
ग़म ये गुज़र रहे हैं
उलझन में भी ओ बाबा ..

______________

Leave a Comment

Your email address will not be published.