तेरी रहमत बहुत बाबा…Teri Rahmat Bahut Baba…

तेरी रहमत बहुत बाबा
लगे तेरी कमी क्यूँ है ।।
________________

समंदर पास है मेरे,
लगे फिर प्यास क्यूँ इतनी,
मुझे तो दस है,
क्यूँ दूरी दास से इतनी,
जो प्रीत है दाता,
लगे गहरी घनी क्यूँ है ।।
तेरी रहमत बहुत बाबा…..
________________

बिना रूह के क्या काया का,
कभी कोई काम होता है,
बिना राधा के राधेश्याम,
क्या पूरा नाम होता है, तेरे बिन साँस भी बाबा,
लगे जैसे थमी क्यूँ है ।।
तेरी रहमत बहुत बाबा…..
________________


ख़ुशी से जी रहा हूँ मैं,
चमन भी खिल रहा मेरा,
तेरी खुश्बू से ओ बाबा, महक उठा ये घर मेरा,
तेरे बिन पूरी फ़िज़ा बाबा,
लगे दुःख में रमी क्यूँ है ।।
तेरी रहमत बहुत बाबा…..
________________


तूं ही दुनिया का मालिक है,
बनाता है मिटाता है,
तेरे ‘निर्मल’ पे ओ बाबा,
तरस तुझको ना आता है,
दरश बिन आँख है कटी,
की आँखों में नमी क्यूँ है ।।
तेरी रहमत बहुत बाबा…..

Leave a Comment

Your email address will not be published.