ढोल नगाड़े बाजे,
बाजे शहनाइयां,
ढोल नगाड़े बाजे,
बाजे शहनाइयां,
श्याम जनम की भक्तों,
तुमको हों बधाइयां,
सबको हों बधाइयाँ।
(बधाई बधाई, सभी भक्तों बधाई। )
रंग भक्ति में रंग के भक्तों,
आज ना बिलकुल शर्माओं,
बन के दीवाने श्याम प्रभु के,
नाम की धुन में खो जाओ,
श्यान शरण में आज होंगी सुनवाईयां,
श्यान शरण में आज होंगी सुनवाईयां,
श्याम जनम की भक्तों,
तुमको हों बधाइयां,
तुम्हे हों बधाइयां,
सबको हों बधाइयाँ।
चढ़ी रहे ये नाम की गंगा,
बहती रहे ये धारा,
हो सकता है ये अवसर,
मिले ना तुमको दुबारा,
खुशियों के संग चले पुरवाइयाँ,
खुशियों के संग चले पुरवाइयाँ,
श्याम जनम की भक्तों,
तुमको हों बधाइयां,
तुम्हे हों बधाइयां,
सबको हों बधाइयाँ।
जिवन रौशन हो जाए अपना,
कर लो नेक कमाई,
किस्मत वाले सब भक्तों ने,
दर पे रौनक लगाईं,
नाम की दौलत कर ली,
खूब कमाया,
श्याम जनम की भक्तों,
तुमको हों बधाइयां,
तुम्हे हों बधाइयां,
सबको हों बधाइयाँ।
ढोल नगाड़े बाजे,
बाजे शहनाइयां,
ढोल नगाड़े बाजे,
बाजे शहनाइयां,
श्याम जनम की भक्तों,
तुमको हों बधाइयां,
सबको हों बधाइयाँ।
(बधाई बधाई, सभी भक्तों बधाई। )