मेरी नैया ओ कन्हैया करदी तेरे हवाले…Meri Naiya Oo Kanhaiya Kardi Tere Hawale…

मेरी नैया ओ कन्हैया करदी तेरे हवाले,
जाने तू खाटूवाले-नैया तेरे हवाले जाने तू खाटूवाले ।
कन्हैय्या ओ कन्हैय्या….

तर्ज : भोले ओ भोल…

लाखों ही कोशिशें की पर इसे चला न पाया,
जब संभली ना मुझसे नैय्या तो शरण में तेरी आया,
डणमग डगमग डोला खाये हर पल मेरा दिल घबराये,
डूब कहीं न जाये-नैय्या तेरे हवाले जाने तू खाटूवाले,
कन्हैय्या ओ कन्हैय्या….

___________

जो बने तू इसका मांझी मस्ती में ये चलेगी,
चाहें लाखों तूफाँ आये उनकी ना कुछ चलेगी ,
छिपती फिरेंगी फिर मझधारें सजदा करेगी तेरा किनारें,
कौन इसे डुबायें-नैय्या तेरे हवाले जाने तू खाटूवाले,
कन्हैय्या ओ कन्हैय्या….

___________

जिस जिसने तुझको सौंपी जीवन की अपनी नैय्या,
बन गया तू उसका साथी और बन गया खिवैया,
निर्मल नैय्या का बन मांझी संजय संग है प्रीत ये साझी,
श्याम तू पार लगाये-नैय्या तेरे हवाले जाने तू खाटूवाले,
कन्हैय्या ओ कन्हैय्या…

BhajanVarsh.IN

Bhajan Request – Keshav Joshi

Leave a Comment

Your email address will not be published.