मैं हार के दर तेरे आया हूँ- Mai Haar Ke Tere Dar Aaya Hun

मैं हार के दर तेरे आया हूँ
मेरा दूजा कोई सहारा नहीं
मैं निर्बल निर्गुण दीं प्रभु
मेरी भूलों को बिसराओ हरी
मैं हार के दर तेरे आया हूँ ….

तर्ज – कभी फुर्सत हो तो जगदंबे

मैं भूल के सब कुछ बैठा हूँ
अब आस तुझी से श्याम मेरी
मैं तो हारा हुआ तेरा दास प्रभु
मेरी जीत तुझी पे श्याम टिकी
नहीं हार मुझे कभी छू पाए
एहसान तू करदे श्याम धणी
मैं निर्बल निर्गुण दीन प्रभु
मेरी भूलों को बिसराओ हरी
मैं हार के दर तेरे आया हूँ …

________________

सपनो में भी ना तुम आते
हो ना हो अपना मुझे बनाते हो
मैं जनम जनम से प्यासा हूँ
मुझे फिर काहे तरसाते हो
मेरी आँख के आंसू बन जाओ
हर बूँद से प्यास बुझे मेरी
मैं निर्बल निर्गुण दीं प्रभु
मेरी भूलों को बिसराओ हरी
मैं हार के दर तेरे आया हूँ …

________________

मुझे ना ठुकराना गिरधारी
तेरे बिन मेरा जीवन सूना है
मैं सेवक तू दातार प्रभु
तेरे हाथ में जीवन मेरा है
पंकज तेरी राह निहारूँगा
मुझे थाम ले आकर बनवारी
मैं निर्बल निर्गुण दीं प्रभु
मेरी भूलों को बिसराओ हरी
मैं हार के दर तेरे आया हूँ ..

Leave a Comment

Your email address will not be published.