ले गुरु का नाम बन्दे,
ये ही तो सहारा है ।
ये जग का पालनहारा है,
ले गुरु का नाम ||टेर।।
तर्ज : एक तेरा साथ हमको
तारीफ क्या करूँ,
इस दीन दाता की,
दयालु नाम है ।
दीन दुखियों के,
दामन को भर देना,
गुरु का काम है |
लाखों की तकदीर-२ को
इस मालिक ने संवारा है ।।१।।
_______________
क्या भरोसा है,
इस जिन्दगानी का,
गुरु को याद कर |
क्या सोचता है,
अनमोल जीवन को,
ना तूं बर्बाद कर ।
सौंप दे पतवार-२ फिर
तो पास में किनारा है ।।२।।
_______________
कौन है तेरा,
क्या साथ जाएगा,
गुरु का ध्यान कर |
व्यर्थ है काया,
धोखे की है माया,
गुरु से पहचान कर |
बनवारी नादान-२, तूने
गुरु को क्यों बिसराया है ।।३।।
Bhajanvarsha.in