लहर लहर लहराये रे…Lahar Lahar Laharae Re…

लहर लहर लहराये रे, झंडा बजरंगबली का ।
बजरंगबली का रामा, बजरंगबली का || लहर… ||
______________


इस झंडे को हाथ में लेकर, हाथ में लेकर रामा साथ में लेकर |
लंका जाय जराई रे, झंडा बजरंगबली का || लहर… ।।
______________


इस झंडे को हाथ में लेकर, हाथ में लेकर रामा साथ में लेकर |
माता की स्रुधि लाये रे, झंडा बजरंगबली का । | लहर… ||
______________


इस झंडे को हाथ में लेकर, हाथ में लेकर रामा साथ में लेकर |
संजीवन लेकर आये रे, झंडा बजरंगबली का ।।लहर…।।
______________


इस झंडे को हाथ में लेकर, हाथ में लेकर रामा साथ में लेकर |
लक्ष्मण के प्राण बचाये रे , झंडा बजरंगबली का || लहर… ||
______________


इस झंडे को हाथ में लेकर, हाथ में लेकर रामा साथ में लेकर |
सीता राम मिलाये रे, झंडा बजरंगबली का ।।लहर…।।
______________


इस झंडे को हाथ में लेकर, हाथ में लेकर रामा साथ में लेकर |
भूतों को मार भगाये रे, झंडा बजरंगबली का ।।लहर…।।
______________


इस झंडे को हाथ में लेकर, हाथ में लेकर रामा साथ में लेकर |
भक्तों की लाज बचाये रे, झंडा बजरंगबली का ।।लहर..।।
______________


इस झंडे को हाथ में लेकर, हाथ में लेकर रामा साथ में लेकर |
नेया पार लगाये रे, झंडा बजरंगबली का |।लहर…।
______________


इस झंडे को हाथ में लेकर, हाथ में लेकर रामा साथ में लेकर |
रतनगढ़ शुभ धाम तुम्हारा, है प्रसिद्ध जणत उजियारा |
संकट सकल मिटाये रे, झंडा बजरंगबली का । लहर… ।।
______________


जो कोई झंडा प्रेम से गावे, वास तुम्हारे बाबा चरणों में पावे |
भक्ति प्रेम बढ़ाये रे, झंडा बजरंगबली का ।।लहर…।।

Leave a Comment

Your email address will not be published.